Tuesday, February 28, 2017

माँ अंजनी

जबलपुर भेड़ाघाट रोड पर स्थित माँ अंजनी की अत्यंत प्राचीन प्रतिमा है कहा जाता है कि इस स्थान पर माता अंजनी निवास करती थी इस स्थान के पास ही वह स्थल विद्यमान है जहाँ पुष्पक विमान उस समय उतरा था जब भगवान् राम लक्ष्मण हनुमान सहित अयोध्या के लिए प्रस्थान कर रहे थे और कुछ देर माता अंजनी से मिलने के लिए रुके थे विमान उतरने के स्थल पर गोलाकार गढ्ढा स्पष्ट दिखाई देता है जिसमे वर्तमान में कमल और कमलिनी के पुष्प जल में खिलते हुए दिखाई देते है