पद्मश्री महेश जी शर्मा द्वारा स्थापित और संचालित स्वयं सेवी संस्था शिव गंगा जो मध्य प्रदेश के झाबुआ और आलीराजपुर जिले सहित गुजरात और महाराष्ट्र प्रांत के सीमावर्ती जनजाति जिलों में पर्यावरण सरंक्षण और हलमा जैसी पुरातन परम्पराओं के माध्यम से परमार्थ का कार्य कर रही है l
दिनांक 15 सितंबर 2024 को इस संस्था द्वारा वन भाजी उत्सव का आयोजन किया ग़या l इस उत्सव जिले ग्रामीण अंचल से वनवासी महिलाये अपने अपने घरों से इस अंचल में पाई जाने वाली सब्जियां बना कर लाई, जिन्हें बाहर से आए अतिथियों नें आहार के रूप ग्रहण किया l
इस कार्यक्रम के माध्यम सामाजिक समरसता के उद्देश्य पूर्ति हुई साथ ही वन वासी क्षैत्र व्यंजनों से हमारा परिचय हुआ l
उल्लेखनीय है कि जहा इस युग मे लोग छोटे से छोटे कार्य का श्रेय लेने से नहीं चुकते वहीं पद और लोकप्रियता के मोह दूर रह कर यह संस्था देश के इस उपेक्षित क्षैत्र में बिना किसी प्रचार् प्रसार और मीडिया कवरेज के जन जातियों के स्वावलंबन और स्वाभिमान रखते हुए बिना शासकीय सहयोग के कार्य कर रही हैं l