भय दो प्रकार के होते है
पहला वास्तविक भय दूसरा काल्पनिक भय
व्यक्ति जितना अधिक भयभीत
काल्पनिक भय से रहता है
उतना भयग्रस्त वास्तविक भय से नहीं रहता काल्पनिक भय के कारण
व्यक्ति के मनो मस्तिष्क में पलने वाली
तरह तरह की आशंकाए
तथा व्यर्थ के भ्रम होते है |
काल्पनिक भय व्यक्ति की
उस मानसिक अवस्था का परिणाम होता है
जो लंबे समय की निराशा तथा उससे उत्पन्न अवसाद है इस कारण व्यक्ति संभावित् दुष्परिणामो की
कल्पना करता रहता है
विश्व जितने भी तंत्र मन्त्र प्रेत बाधा की जो मान्यताये है ज्योतिष भविष्य वक्ताओं के कर्मकाण्ड है
उनका मूल काल्पनिक भय है
No comments:
Post a Comment