Total Pageviews

Monday, April 22, 2019

शरीर से अशरीर की यात्रा

शरीर से अशरीर की यात्रा अध्यात्म का मार्ग है आत्मा से जुड़ी अनुभूतिया जितनी प्रखर होगी आध्यात्मिक गहराईयां उतनी गहरी होती जाती है व्यक्ति जब तक जीवित रहता है उसकी अनुभूतिया इन्द्रियों से जुड़ी रहती है परंतु व्यक्ति की मृत्यु के पश्चात के शरीर का अंतिम संस्कार हो जाता है इंद्रिया नष्ट हो जाती है आत्मा शेष रहती आत्मानुभूतिया बची रहती है आत्म बल शेष रहता है आत्म ज्ञान शेष रहता है आत्मा से जुड़े संस्कार और विचार शेष रहते है इसलिए व्यक्ति के लिए यह अनिवार्य हो जाता है कि वह जीवित रहते वह आत्मा ऐसा कार्य करे कि उसके आत्म बल आत्म ज्ञान में वृध्दि हो प्राणों की सिध्दि हो

Saturday, April 6, 2019

बेटी में सपना साकार रहा

न मानव के अधिकार रहे

न करुणा पावन प्यार रहा

मानव मानव से दुखी रहा

और हृदयविहीन व्यापार रहा

मन के भीतर न ख़ुशी रही

नहीं खुशिया का श्रृंगार रहा

आंसू अविरल है नयन बहे

सुख सपनो का संसार ढहा

दुःख से धरती माँ सिसक रही

जन अपमानित मन चीत्कार रहा

दीन दुर्बल को यहाँ चुन चुन कर

शव क्षत विक्षत होता संहार रहा

हम दिवस मनाते अधिकारो के

हर पल हमको धिक्कार रहा

बीता जीवन अंधियारे में

और उजियारा उनके द्वार रहा

ढोता बचपन है बस्तों को

नाजुक कंधो पर भार रहा

बेटो में वत्सलता बाँट रहे

बेटी में सपना साकार रहा 


Wednesday, April 3, 2019

भाग्यशाली

परिवार के सदस्य होना अलग बात है 
और आत्मीय होना अलग बात है 
आत्मीय वे होते है
 जो अपनों के ह्रदय की भावनाओ को समझ सके 
वे नहीं जिनके समक्ष हम अपनी भावनाये प्रकट ही न कर सके 
वर्तमान में कई परिवार ऐसे दृष्टिगत होते है
 जहां एक व्यक्ति अपने हृदय की बात नहीं कह सकता
विशेषकर परिवार के उस  सदस्य के सामने 
जो नकारात्मक वृत्तियों  से भरा हुआ हो 
ऐसा व्यक्ति तरह तरह के दुराग्रह 
और पूर्वाग्रह के रहते किसी की नहीं सुनता है 
अपने द्वारा गढ़ी  हुई मिथ्या धारणाओं के समक्ष
 हर तथ्य को असत्य मानता है 
ऐसा व्यक्ति परिवार मे होकर भी बेगाना होता है 
वही कुछ लोग परिवार के सदस्य न होकर भी आत्मीय होते है 
शब्दों से परे वे ह्रदय की हर पीड़ा को समझते है 
वे लोग बहुत भाग्य शाली होते है 
जिन्हे अपने परिवार में ही आत्मीय जन पाए है