Total Pageviews

Wednesday, December 4, 2024

लोक गीत


राजस्थानी लोक गीत हमारी लोक परम्परा और लोक संस्कृति परिचायक है l लोक गीतों के माध्यम से हमारे लोक गायक और गायिकाएं विलुप्त होते  वाद्य यंत्रों से संगीत देकर लोक देवताओं की स्तुति करते है

      इस प्रकार के लोक गीत सुनने में अत्यंत मधुर लगते है l लोक गायक और  गायिकाओं को भले ही औपचारिक रूप से संगीत की शिक्षा न मिली हो, परन्तु उनके स्वर की विशिष्टता हमारे तन मन में ताजगी भर देती है