Total Pageviews

Friday, May 18, 2012

सीता एवं तत्व ज्ञान


सीता कौन है ?
सीता शुभकामनाये ,सद इच्छाये,सदभावनाये है
सद प्रव्रत्तिया है।
सीता का जन्म कहा और  कैसे होता है?
सीता का जन्म विशुद्ध आहार,विहार से पोषीत विशुद्ध देह अर्थात  विदेह 
मे विराजमान आत्मा  मे होता है
लक्ष्मण रेखा क्या है ?
दुष्प्रव्रत्तियो से सदप्रव्रत्तियो को दूर रखने हेतु 
सत  संकल्प रूपी लक्ष्मण द्वारा दृढ़ता  पुर्वक  खिची गई रेखा है।  
दुष्प्रव्रत्तियो के दशानन जो काम क्रोध लोभ ,अभिमान ,के रुप मे होता है
और  जो अविवेक रुपी पुष्पक विमान पर सवार होकर से सीता रुपी
सदप्रव्रत्तियो का हरण करना चाहता है
सीता रुपी सदप्रव्रत्तिया से श्रीराम रूपी ईश्वरीय तत्व से  मिलन  ही
सीता एवम श्रीराम विवाह है।
जिस प्रकार से सीता की खोज मे श्रीराम वन- वन भटकते है
उसी प्रकार सदप्रव्रत्तियो मे रमण करने वाले सतपुरुषो की खोज
सदा श्रीराम रूपी ईश्वरीय तत्व को रहती है
जिस प्रकार सीता जी ने प्रतिकुल परिस्थितियो मे वन मे वाल्मिकि ,लंका मे त्रिजटा
के श्रेष्ठ विकल्प दृढ़  संकल्प प्राप्त किया थे।
उसी प्रकार से सद प्रव्रत्तिया प्रतिकुल परिस्थितियो मे सत्संग ,सज्जन,सदविचार,सद साहित्य ,स्वाध्याय ,साधना
का साथ प्राप्त करने को उत्सुक रहती है  

No comments:

Post a Comment