Total Pageviews

Wednesday, June 4, 2014

रिश्तो की असलियत

सविता और रतन के जो मोहल्ले में 
एक माह पूर्व ही किराए से रहने आये थे 
दोनों में आज काफी कहा सुनी  हो गई थी
 दोनों में हाथा पाई हो जाने से लहू -लुहान हो गए थे 
मोहल्ले के सारे लोग इकठ्ठे हो गए थे 
सविता बोली "मै अपने पति और बच्चो को छोड़ कर
 माता -पिता सारे सम्बन्धो को भूल कर 
रतन तेरे साथ प्रेम के पाश में बंध चली आई" 
और तू एक माह के भीतर ही आपा खो बैठा 
यह सुन कर मोहल्ले के सारे लोग स्तब्ध रह गए 
की वे जिस जोड़े को मोहल्ले का आदर्श परिवार मानते रहे
 वे नैतिक और चारित्रिक दृष्टि से पारिवारिक जिम्मेदारियों से 
भागे हुए महिला पुरुष है 
जिनके बीच दैहिक  तृष्णा के अतिरिक्त
 कोई रिश्ते का सेतु नहीं था जब ऐसी तृष्णा तृप्त हो जाती है
 तो एक माह के भीतर ही 
उनके रिश्तो की असलियत सामने आ जाती है 

2 comments: