हर तालिका तीज व्रत सहित कई व्रत कन्याये
शिव सामान पति पाने की मनोकामना लिए करती है
विवाहित महिलाये अपने पति की दीर्घायु के लिए
शिव को प्रसन्न करने के लिए करती है
स्त्रीया शिव सामान पति क्यों चाहती है ?
जबकि शिव जी तो तपस्वी श्मशानवासी है
शिव के सामान पति प्राप्त करने से स्त्रीयो को
उसी प्रकार शक्ति प्राप्त होती है
जिस प्रकार से माँ पार्वती को प्राप्त हुई थी
माँ पार्वती शक्ति स्वरूपा है
शिव जैसा पति प्राप्त करने का आशय यह है
की स्त्रियों को पार्वती सामान संतान सुख की प्राप्ति होती है
शिव के पास धन नहीं था परन्तु वे जब चाहते थे
तब धन के देव कुबेर उनकी सेवा के लिए तैयार हो जाते थे
शिव आराधना से स्त्रीयो को उसी प्रकार से
अनुचर और सेवक प्राप्त होते है
जिस प्रकार से माँ पार्वती को शिव के गण प्राप्त थे
No comments:
Post a Comment