माता पिता और गुरु जनो की सेवा का
बहुत अधिक महत्व है
सेवा व्यक्ति को मन कर्म वचन से करनी चाहिए
परन्तु बहुत कम लोग माता पिता और गुरु जनो की सेवा
वचन के पालन द्वारा कर पाते है
मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने तो अपने माता पिता की सेवा
वचन के पालन द्वारा ही की थी
भीष्म पितामह द्वारा उनके पिता शांतनु की ईच्छा की
पूर्ति हेतु की गई प्रतिज्ञा
वचन के पालन द्वारा सेवा ही तो थी
जो पुत्र और पुत्रिया अपने माता पिता से
भौतिक दूरियों के कारण
सेवा सुख लेने से वंचित रह जाते है
वे यदि माता पिता की भावनाओ के अनुरूप
आचरण और कार्य करे
उनके संकल्पो की पूर्ति करे
तो यह कार्य भी वचन द्वारा सेवा ही मानी जाती है
वचन द्वारा सेवा का महत्व इसलिए भी अधिक है
क्योकि उसके माध्यम से उन पितृ जनो की भी
इच्छाओ की पूर्ति की जा सकती है
जो वर्तमान में जीवित नहीं है
इस प्रकार हम वचन द्वारा की गई सेवा से
अपनों पितृ जनो का भी आशीष प्राप्त कर सकते है
No comments:
Post a Comment