सनातन धर्म में स्वर्ग नरक की अवधारणा है
जिसके पीछे यह तर्क दिया गया है
की शुभ कर्मो को करने वाले पुण्यात्मा को
स्वर्ग की प्राप्ति और दुष्कर्मो करने वाली आत्मा को
नरक की प्राप्ति होती है
उपरोक्त अवधारणा की समय समय पर
आलोचकों द्वारा कटु आलोचनाएँ की जाती है
और वैज्ञानिक तथ्यों से परे बताया जाता है
परन्तु व्यवहारिक जगत में देखे तो
उपरोक्त अवधारणा के सफल प्रयोग और उदाहरण हमें मिलते है व्यवहारिक जगत में स्वर्ग क्या है स्वर्ग वहा है
जहा मन चाही वस्तु पाई जा सके
केवल संकल्प से साधन की प्राप्ति हो जाए
सुख के शान्ति भी प्राप्त हो समृध्दि को निरंतरता मिलती रहे
नरक कहा है? नरक वहा है
जहा अभाव हो कठिनाइयाँ हो असुरक्षा आतंक भय व्याप्त हो
थोड़ी देर के लिए कोई दुष्टात्मा व्यक्ति
ऐसे स्थान पर पहुंच जाए जो स्वर्ग तुल्य हो
तो निश्चय ही वहा का वातारण कलुषित हो जाएगा
स्वर्ग नरक बनाने में कोई देरी नहीं लगेगी
वह अपने दुष्कर्मो से उन वस्तुओ से भी वचित हो जाएगा
जो सहज और सरलता से उसे उपलब्ध हो सकती थी
इसलिए ऐसे व्यक्ति के कर्म ही नरक के जनक होते है
इसलिए शुभ कर्मो को धारण करने वाली पुण्यात्मा को
स्वर्ग प्राप्ति का विधान है
No comments:
Post a Comment