Total Pageviews

Friday, January 30, 2015

समय सुविधा और स्वास्थ्य

 जीवन  में समय धन और स्वास्थ्य का
 अपना अपना महत्व है 
सुविधाये पाने के लिए धन की आवश्यकता होती है 
सुविधाओ के उपभोग के लिए समय और स्वास्थ्य चाहिए 
स्वास्थ्य कितना भी अच्छा हो 
समय नहीं हो तो
 व्यक्ति सुविधाओ का उपयोग उपभोग नहीं कर पाता  है 
समय पर्याप्त हो पर स्वास्थ्य नहीं हो तो
 अस्वस्थ  व्यक्ति के लिए सारी  सुविधाये व्यर्थ है 
इसलिए सबसे अधिक भाग्यशाली वह है 
जिसके पास समय धन और स्वास्थ्य तीनो हो
भाग्यशाली व्यक्ति धन से सुविधाये जुटा सकता है 
पर्याप्त समय होने पर उत्तम स्वास्थ्य के कारण 
सुविधाओ का उपयोग कर सकता है
परन्तु विधि की विडम्बना देखिये  
 व्यक्ति के पास जब समय था 
तब धनाभाव के कारण सुविधाये नहीं थी 
जब  सुविधाये  उपलब्ध हुई तब समय नहीं है 
और जब समय और सुविधाये दोनों रहे 
तब सुविधाये के लिए स्वास्थ्य नहीं रहा 
इसलिए समय को थाम को रखो 
स्वास्थ्य को सम्हाल कर रखो
 

No comments:

Post a Comment