जीवन में समय धन और स्वास्थ्य का
अपना अपना महत्व है
सुविधाये पाने के लिए धन की आवश्यकता होती है
सुविधाओ के उपभोग के लिए समय और स्वास्थ्य चाहिए
स्वास्थ्य कितना भी अच्छा हो
समय नहीं हो तो
व्यक्ति सुविधाओ का उपयोग उपभोग नहीं कर पाता है
समय पर्याप्त हो पर स्वास्थ्य नहीं हो तो
अस्वस्थ व्यक्ति के लिए सारी सुविधाये व्यर्थ है
इसलिए सबसे अधिक भाग्यशाली वह है
जिसके पास समय धन और स्वास्थ्य तीनो हो
भाग्यशाली व्यक्ति धन से सुविधाये जुटा सकता है
पर्याप्त समय होने पर उत्तम स्वास्थ्य के कारण
सुविधाओ का उपयोग कर सकता है
परन्तु विधि की विडम्बना देखिये
व्यक्ति के पास जब समय था
तब धनाभाव के कारण सुविधाये नहीं थी
जब सुविधाये उपलब्ध हुई तब समय नहीं है
और जब समय और सुविधाये दोनों रहे
तब सुविधाये के लिए स्वास्थ्य नहीं रहा
इसलिए समय को थाम को रखो
स्वास्थ्य को सम्हाल कर रखो
No comments:
Post a Comment