Total Pageviews

Tuesday, March 27, 2012

ज्ञान एवम बुध्दि



प्राचीन काल में राक्षस ब्रह्म देव की आराधना करते थे
 ब्रहम देव ज्ञान के देवता कहे जाते है इसका आशय यह है की राक्षस गणज्ञान -विज्ञान के साधक थे 
इसलिए उनमे ज्ञान विज्ञान का अपार एवम अथाह भण्डार था
 माता सरस्वती बुध्दी की देवी है 
राक्षसों द्वारा माता सरस्वती की साधना कभी नहीं की गई
 इसलिए उनमे निर्मल  प्रज्ञा का अभाव था 
परिणाम स्वरूप ज्ञानी होने के बावजूद वे मूर्खताए करते थे 
ज्ञानी व्यक्ति में निर्मल बुध्दी नहीं हो तो 
व्यक्ति में अहंकार का भावना उत्पन्न हो जाती है 
इसलिए ब्रह्म देव की साधना के साथ माता सरस्वती की स्तुति करना आवश्यक है 
विश्व में बहुत कम मंदिर मिलेगे 
जहा मात्र ब्रह्मा जी की पूजा की जाती है
 ब्रह्मा जी के साथ सरस्वती की प्रतिमा होगी 
या 
ब्रह्मा जी के साथ विष्णु भगवान् एवम महादेव शिव की प्रतिमा होगी इसका मुख्य कारण यह है 
की अकेला ज्ञान अहंकारी निरंकुश हो जाता है 
उसे निर्मल एवम प्रखर  बुध्दि का साथ चाहिए
जिससे वह अपना समुचित उपयोग कर सके 
यदि  ज्ञान के साथ कर्म एवम प्रबंधन अर्थात विष्णु भगवान् एवम शिव का हो तो उसके चमत्कारिक परिणाम मिलते है 
अन्यथा मात्र ज्ञान सैध्दांतिक ही रह जाता है
 उसका व्यवहारिक जीवन में उपयोग नहीं हो पाता है 
 माता सरस्वती अर्थात बुध्दि  ब्रहमा जी अर्थात ज्ञान को वह कल्पना एवम सृजना देती है
जो किसी भी कृति के लिए प्रथम सीढ़ी होती है
महर्षि  विश्वामित्र द्वारा रचित महामंत्र में ईश्वर से केवल अच्छे गुणकर्म
स्वभाव  वाली बुध्दि की ही कामना की गई है
प्रखर  बुध्दी के बल पर सामान्य ज्ञानी बड़े बड़े रचनात्मक कार्य कर पाता है 
जबकि अधिक ज्ञानी व्यक्ति निर्मल बुध्दि के अभाव में आत्मघाती कृत्य कर बैठता है 
तथा प्रखर बुध्दि के अभाव में सामान्य सा कार्य भी नहीं कर पाता है