Total Pageviews

93688

Wednesday, January 13, 2016

सौंदर्य बोध और अश्लीलता

सुंदरता देह में नहीं व्यक्तित्व में होती है
सुंदरता उसे दिखाई देती है 
जिसे सौंदर्य का बोध होता है 
सौंदर्य के कई मानदंड हो सकते है 
कलात्मक सौंदर्य
गुणात्मक सौंदर्य 
भावात्मक सौंदर्य और दैहिक सौंदर्य
सौंदर्य बोध से विहीन व्यक्ति की 
दृष्टि मात्र दैहिक सौंदर्य को ही देख पाती है 
जहा सौंदर्य की दृष्टि दैहिक होती है
अश्लीलता वही से आरम्भ होती है 
जब तक हम अपने सौंदर्य बोध  को 
समुन्नत नहीं कर पाऐगे 
स्वयं को अश्लीलता के प्रदूषण से 
मुक्त नहीं कर पायेगे 
सौंदर्य बोध से दृष्टि सम्पन्न व्यक्ति 
जब सौंदर्य को कलात्मक दृष्टि से देखता है
 तो वह रचनात्मक प्रवृत्ति की और अग्रसर होता है कभी उसकी रचनात्मक वृत्ति 
चित्रकार के रूप में प्रकट होती है
 तो कभी गीत और संगीत के रूप में
 अभिव्यक्त होती है 
भावात्मक सौंदर्य बोध व्यक्ति को 
भक्ति और उपासना मार्ग की और अग्रसर करता है कभी वह नारी के सौंदर्य में प्रेयसी के रूप में 
राधा जी के दर्शन करता है 
तो कभी माँ के रूप में जगदम्बा से 
साक्षात्कार करता है 
बालसुलभ सौंदर्य में श्रीकृष्ण से 
स्वयं को निकट पाता है