Total Pageviews

Wednesday, April 30, 2014

अनुभवी बूढी आँखे कुछ कहती है

अनुभव  जीवन जीने की किताब है 
प्रत्येक  अनुभूति अनुभव  की किताब का एक पन्ना है 
अनुभूतियो  को ह्रदय कि गहराईयो तक समेटना है 
नित नए अनुभवों के सहारे चलना है  
जीवन  मे निरन्तर आगे बढ्ना है
अनुभव से जीवन मे कुछ सीखो उसे जानो 
परायो मे अपनापन ढूंढो 
अपनो मे छिपे परायेपन को पहचानो 
अनुभव  एक अच्छा मित्र है रिश्तेदार है 
अनुभव होते खट्टे, मीठे, कड़वे होते मजेदार है 
जिसके पास भी  होता अनुभव का खजाना है 
उसने उमर यूँ  ही  नही गुजारी है
जमाने को समझा  है  जीवन को भली भाँती जाना है 
बुढ़ापा अनुभव की एक खुली किताब है 
बुढ़ापे के पास अनगिनत है स्मृतिया
 सबक बेहिसाब है 
इसलिए जहा भी बूढ़े व्यक्ति को देखो 
अनुभवो का विस्तार ही जानो 
अनुभवी  बूढी  आँखे कुछ कहती  है 
अनुभवी बूढी काकी दादी अम्माँ 
बड़बड़ाते हुये कुछ-कुछ कहती है 
फिर चुप- चुप रहती है
अनुभव से जुड़े हमारे दादा परदादा है 

अनुभव के पीछे  छुपा  एक ठोस वादा है 
सपनो को पाने की ललक है सच्चा ईरादा है 
http://www.pxleyes.com/images/contests/dragan-effect/fullsize/Old-Lady-Face-4de9a7049b7f3_hires.jpg