Total Pageviews

Wednesday, August 28, 2013

चक्रव्यूह

प्राचीन भारत में युद्ध के दौरान योध्दा 
किसी पराक्रमी वीर को परास्त तथा वध करने के लिए 
 चक्रव्यूह की  रचना करते थे 
यदि  शत्रु पक्ष का योध्दा चक्रव्यूह का भेदन नहीं कर पाता था 
तो युध्द  के पूर्ण होने के पूर्व ही युध्द का निर्णय हो जाता था 
और चक्रव्यूह की चुनौती देने वाला पक्ष विजय हो जाता  था 
चक्रव्यूह  को भेद कर योध्दा को भीतर प्रवेश ही नहीं करना होता था 
अपितु उससे बाहर भी निकलना होता था युध्द के दौरान 
तथा  चक्रव्यूह के भेदन हेतु युध्द नीति के कुछ नियम होते थे
 जिनका पालन प्रत्येक योध्द्दा के लिए अनिवार्य होते थे 
जैसे जब तक किसी योध्द्दा के पास अस्त्र या शस्त्र होते थे
 तब तक उस पर प्रहार किया जाता था निहत्थे योध्दा पर किसी प्रकार का प्रहार किया जाना निषिध्द था चक्रव्यूह को भेदने के लिए योध्दा के पास मात्र बल और सैनिको की संख्या की पर्याप्त नहीं होती थी 
बल्कि योध्दा का शस्त्र -अस्त्र कौशल्य और 
उसकी सूझ -बूझ की आवश्यकता होती थी 
इसलिए बहुत शक्तिशाली योध्दा भी चक्रव्यूह को भेदने में विफल रह जाते थे और सामान्य योध्दा जिसमे शस्त्र -अस्त्र कौशल्य और सूझ -बूझ होती थी
 वह चक्रव्यूह कुशलता पूर्वक भेदकर 
युध्द्द के निर्णय को अपने पक्ष में कर लेते थे
 कहने आशय यह है जीवन की कठिनाइयो 
और जटिल परिस्थतियो पर विजय प्राप्त करने के लिए 
मात्र किसी प्रकार का बल होना ही पर्याप्त नहीं होता 
परिस्थितियों के चक्रव्यूह को भेदने हेतु 
व्यक्ति में उसी प्रकार के गुण होने  चाहिए
 जिस प्रकार के गुण युध्द में रचे जाने वाले 
चक्रव्यूह को भेदने वाले योध्दा में पाए जाते है