Total Pageviews
93687
Thursday, February 11, 2016
भगवत सत्ता का जीवन दर्शन
आस्तिक भाव धारण करने वाला व्यक्ति
व्यवहारिक जगत में
भगवद् सत्ता का अनुभव करता है
सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण व्यक्तित्व
जीवन के हर क्षेत्र में ईश्वरीय शक्तियो की
उपस्थिति को पाता है
जो व्यक्ति इस प्रकार की अनुभूतियों से
परिपूर्ण होता है
उसे साधना उपासना के लिए
विशेष प्रयत्न नहीं करना पड़ता है
उसे स्वतः की ईष्ट का
आशीष प्राप्त हो जाता है
इस सिद्धांत का आधार यह है कि
ईश्वर निराकार स्वरूप में
प्रत्येक प्राणी और पदार्थ में विद्यमान है
भौतिक जगत की समस्त रचनाये
उसी की रची हुई है
समय समय पर विशेष परिस्थितियों में ही
वह केंद्रीकृत होकर साकार रूप धारण करता है
तब उसके साकार स्वरूप को
लोग अवतार के रूप में जानते है
Subscribe to:
Posts (Atom)