Total Pageviews

Tuesday, November 27, 2012

स्नेह


स्नेह जब ममत्व का रूप धारण करता है
तो ममता कहलाता है
स्नेह जब करूणा का रूप धारण करता है
तो मानवता कहलाता है
स्नेह जब पीठ थपथपाकर अाशीष देता है
तो पित्रत्व का भ्रात्रत्व का  भाव कहलाता है
स्नेह जब मधुर भावना से अाहार खिलाता है
अाहार मे सौहार्द सदभाव मिलाता है
तो भीतर से उर्जा को बाहर ले अाता है
स्नेह के कई रूप होते है
कभी शीतल सी भावना तो कभी तेज
अौर अोज की धूप होते है
स्नेह कभी भगवान क्रष्ण बनते है
राधा के रूप मे सम्वेदना के तार बुनते है
स्नेह बनता है शबरी तो ,झुठे बैर श्रीराम खाते है
जात -पात अस्पर्श्यता की दूरियो को वे मिटाते है
योगेश्वर श्रीक्रष्ण का समस्त जीवन स्नेह से भरा है
स्नेह शुन्य व्यक्तित्व तो ​​मरा है अधमरा है