Total Pageviews

Sunday, October 11, 2015

महर्षि दधीचि की तपोभूमि

तपस्या व्यक्ति को तपोबल प्रदान करती है
तपोबल से व्यक्ति दिव्य शक्तिया प्राप्त करता है
ऐसे बहुत कम तपस्वी होते है 
जिन्होंने तपस्या से
अर्जित तपोबल का उपयोग 
लोक कल्याण के लिए किया है
 ऐसे ही तपस्वी महर्षि दधीचि थे 
जिनके तपोबल से तपी अस्थियो को 
महर्षि ने दैत्य शक्तियो के विनाश के लिए
 दान किया था 
परन्तु यह तथ्य बहुत कम लोग जानते है कि 
महर्षि दधीचि की तपोभूमि वर्तमान में कहा स्थित है आज हम महर्षि दधीचि की तपोभूमि जो धरमपुरी जिला धार (म.प्र.)में स्थित के ऐतिहासिक और पौराणिक स्वरूप के बारे में बताते है
धरमपुरी जहा नर्मदा नदी दो भागो में विभक्त होती है
दोनों धाराओ के बीच एक द्वीप स्थित है
 जिसे रेवा गर्भ स्थल कहा जाता है पर दधीचि मुनि की तपो स्थली विद्यमान है