Total Pageviews

Wednesday, June 25, 2014

दुःख का महत्त्व

महत्त्व इस बात का नहीं की किसने कितना दुःख देखा दैन्य और दरिद्रता पूर्ण परिस्थितियों में जीवन व्यतीत किया महत्व इस बात का है की दुःख देखने के बाद भी व्यक्ति ने परिस्थितियों से संघर्ष किया जीवन में सफलता हासिल की उपलब्धिया अर्जित की  जैसे तैसे जीवन जी लेना आसान है परन्तु जीवन स्वाभिमान और जीना बहुत कठिन है अपमानित होकर तो कई व्यक्ति जीते है परन्तु जीवन में आत्मसम्मान बचा कर सम्मान और प्रतिष्ठा प्राप्त करना अत्यंत कठिन है जीवन में श्रम का अत्यधिक महत्व है  परिश्रम का उपदेश करना भी आसान है परन्तु स्वयं परिश्रम करते हुए आदर्श प्रस्तुत करना बहुत कठिन  है