Total Pageviews

Friday, May 30, 2014

सम्मान श्रध्दा और आस्था

सम्मान श्रध्दा और आस्था वे शब्द है
 जो  व्यक्ति और व्यक्ति के विचारो को 
गरिमा प्रदान करता है
आस्था प्रतीकों को प्राण प्रतिष्ठित कर 
शक्तिया प्रदान करती है
कहा जाता है कि जो व्यक्ति स्वयं के लिए 
जो सम्मान चाहता है
उसे चाहिए की वह भी दूसरे व्यक्तियों के लिए
 उसी प्रकार का सम्मान जनक व्यवहार करे
यदि हम किसी व्यक्ति को सम्मानित न कर पाये 
तो कम से कम अपमानित तो न करे
श्रध्दा सम्मान की ऊपरी अवस्था है 
सम्मान शिष्टाचार का सूचक है
वही श्रद्धा व्यक्ति के व्यक्तित्व प्रति 
आदर आत्मीयता और प्रेम की प्रतीक है
कुछ लोग सम्मानीय हो सकते है 
परन्तु श्रध्देय नहीं 
सम्मान को श्रध्दा में परिवर्तित होने में 
व्यक्ति का चिंतन काफी मानसिक अवस्थाओ से गुजरता है 
यह मानसिक अवस्थाये व्यक्ति के कर्मो 
और वैचारिक अनुभूतियों पर निर्भर करती है 
सम्मानीय व्यक्ति के व्यवहार और आचरण से 
व्यक्ति को कड़वे अनुभव प्राप्त होते है 
तब सम्मानीय व्यक्ति के प्रति लोगो के ह्रदय में
 श्रध्दा के स्थान पर अश्रद्धा और घृणा उत्पन्न होने लगती है 
इसलिए किसी व्यक्ति को इतना सम्मान भी मत दो
 जिसके वह योग्य नहीं हो 
किसी को इतना  अधिक श्रध्देय मत बनाओ की 
जब श्रध्दा के आधार खंडित हो जावे तो 
व्यक्तियो की मानसिकता भी खंडित हो जावे
और प्रतीकों के प्रति आस्था भी विचलित हो जाए