Total Pageviews

Monday, February 18, 2013

सफलता और लक्ष्य


--> -->
सफल व्यक्तियो की जीवनीया
प्रेरणा और उत्साह ग्रहण करने के लिये होती है
असफल व्यक्तियो के जीवन पर द्रष्टिपात किया जाना भी
इसलिये आवश्यक होता है
ताकि जो त्रुटिया उन्होने की वे त्रुटिया हम न करे
छोटी छोटी सफलताये कम महत्वपूर्ण नही होती
वे बडी सफलताये बडे लक्ष्य प्राप्त करने के लिये मार्ग प्रशस्त करती है
हमारे आस -पास अच्छे विचारो और संस्कारो के समूह रहने चाहिये
जो जीवन मे सफलताये सुनिश्चित करते है
विकार ग्रस्त व्यक्तियो का सम्पर्क व्यक्तित्व को विकृत कर देता है
शनैः शनैः हम पतन की ओर व्यक्ति चला जाता है
सफलता के सीमीत कारण और असफलता के अनेक असीमीत कारण होते है
सफलता को हर व्यक्ति अपनी साधना और परिश्रम का फल बताता है
जिन व्यक्तियो का किसी के जीवन मे कोई योगदान नही होता
वे भी सफल व्यक्ति की सफलता के पीछे स्वयम को मानते है
परन्तु असफलता और असफल व्यक्ति को लोग नही जानते है
असफल व्यक्ति असफलता के कई कारण मानते है
यदि जीवन मे सफल होना चाहते हो
तो निरन्तर सकारात्मक उर्जा के स्त्रोत प्रतीको के समीप रहो
सकारात्मक उर्जा के प्रकाश का अनुभव कर भीतर तक प्रद्दीप्त रहो
सफलता के कारण बाहरी और भीतरी चेतना मे व्याप्त है
चेतना का हमारा बाहरी और भीतरी स्तर जितना अधिक होगा
जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता की मात्रा और गुणवत्ता उतनी ही अधिक होगा
उतने ही अधिक ऊँचे लक्ष्य प्राप्त होने की और हम अग्रसर होगे