Total Pageviews

93686

Monday, August 14, 2023

गुरु पथ के हैं दीप

गुरु का आँगन लीप रहे ,गुरु के रहे समीप
 गुरु करुणा के पुंज रहे, गुरु पथ के है दीप

गुरु श्रोता बन सुन रहे , जीवन के हर कष्ट 
सुनते सुनते रोग मिटे ,कष्ट हो गए नष्ट

गुरु शिष्यों से बोल रहे , खोल रहे है भेद
खुलते रहते अर्थ नये, मुक्त हुआ भव कैद

यूँ तो पृथ्वी गोल रही , रहा भू मण्डल डोल
गुरु तत्व है खींच रहा, कहता शास्त्र खगोल