Total Pageviews

93893

Wednesday, October 31, 2012

क्षणिकाये

               
         (1)
वे भ्रष्टाचार उन्मूलन प्रकोष्ठ के है 
पदाधिकारी
मिल जायेगी उनके पास
सभी भ्रष्टाचारियो की जानकारी
जिसे दबाने के लिए वे लेते है
 रिश्वत भारी
  
        (2)
हाथ से निकले हुए
धन के सूत्र है
 क्योकि
वे माता सरस्वती के पुत्र है 
              (3)
वे कौमी एकता के
हिमायती कहलाते है
 और कौम के नाम पर
परस्पर विरोधी तस्करों को
एक ही मंच पर लाते है
 

No comments:

Post a Comment