Total Pageviews

Sunday, May 26, 2013

धन की सार्थकता

जीवन में धन का महत्व है 
किन्तु सदैव धन ही महत्वपूर्ण नहीं होता 
कभी कभी धन वे कार्य नहीं कर सकता 
जो व्यक्ति का आचरण उसके कर्तव्य और व्यक्ति की क्षमता कर देते है 
धन की प्रचुरता आवश्यक है 
परन्तु स्थान समय और व्यक्ति के साथ धन की 
भूमिका बदल जाती है 
अपात्र व्यक्ति को प्रचुर धन प्राप्त होने पर धन विष का कार्य करता है 
ऐसा व्यक्ति धन की प्राप्ति होने पर दुराचरण की और अग्रसर होता है 
और अपना चरित्र स्वास्थ्य ज्ञान विवेक के साथ प्रतिष्ठा तक गँवा  देता है 
सुपात्र और ऊँचे शील वाले व्यक्ति के लिए धन अमृत का कार्य करता है 
प्रचुर मात्रा में धन प्राप्त होने पर वह धन का अपव्यय नहीं करता 
मितव्ययी होकर वह धन का सदुपयोग करता है 
स्वयं के कल्याण के साथ वह धन के माध्यम से परिवार समाज और राष्ट्र का कल्याण भी करता है 
इसलिए धन का प्रचुरता महत्वपूर्ण नहीं होती 
महत्व पूर्ण होता है की वह किन हाथो में है 
धन चाहे राज्य का हो या समाज अथवा परिवार का उसकी सार्थकता 
धन को धारण करने वाले व्यक्ति पर निर्भ्रर होती है 
 

No comments:

Post a Comment