Total Pageviews

93892

Sunday, June 9, 2013

संयोग

सभी प्रकार के संयोग नहीं मिलते 
जब पर्याप्त समय होता है 
तब धन नहीं होता 
जब धन विपुल मात्रा में होता है तब समय नहीं होता 
जब व्यक्ति के पास समय और धन दोनों उपलब्ध होते है 
तब स्वास्थ्य नहीं होता 
जब व्यक्ति के पास धन समय स्वास्थ्य तीनो होते है 
तब स्वतंत्रता नहीं होती 
जब स्वतंत्रता होती 
तब व्यक्ति में किसी वस्तु या विषय के प्रति आसक्ति 
और उपभोग करने की इच्छा समाप्त हो जाती है 

No comments:

Post a Comment