Total Pageviews

Friday, December 13, 2013

आम आदमी

वर्त्तमान  में हुए चुनावो में आम आदमी को 
चर्चा का विषय बना दिया है 
आम आदमी के लिए प्रसन्नता का यह विषय है कि 
उसके नाम पर एक राजनैतिक दल का उदय हो गया है 
आम आदमी के साथ समस्या यह रही है कि 
उससे जुडी समस्याओ से जुड़ कर हर कोई राजनीति में 
आगे बढ़ना  चाहता है अपना कद और हैसियत बढ़ाना चाहता है 
पर आम आदमी वही रह जाता है 
और आम आदमी को पायदान बनाने वाला आगे बढ़ जाता है 
आखिर आम आदमी है क्या ?हम आम आदमी किसे कहेंगे ?
आम आदमी कि पहचान क्या है?
 इस दुविधा को दूर करने के लिए 
आम आदमी के हाथ में झाड़ू थमा दी गई है 
और उसके सिर पर टोपी रख दी गई है 
तो क्या मात्र टोपी पहन लेने से कोई आम आदमी हो जाता है 
अब तो लोगो में आम आदमी बनने के लिए प्रतिस्पर्धा होने लगी है
 जो किसी जमाने में ख़ास आदमी बनने के लिए 
हुआ करती  थी अभी तक यह माना जाता था कि 
आम आदमी याने आम +आदमी  अर्थात जो मीठे आम कि तरह 
मीठा जिसको आराम से खाया जा सके 
जिसे सरलता से सभी जगह पाया जा सके 
परन्तु जब से आम आदमी के नाम से 
राजनैतिक दल का उदय हुआ 
यह धारणा भी बदल गयी ऐसी स्थिति बन चुकी है 
कि न तो उगला जा रहा है न ही निगला जा रहा 
आम आदमी के कारण ख़ास आदमी परेशान ही नहीं हैरान है

No comments:

Post a Comment