Total Pageviews

Friday, February 19, 2016

सरलता के साथ सफलता

कहते है संत का स्वभाव सरल होता है
सरल स्वभाव से परिपूर्ण व्यक्ति को
अल्प साधना में ही 
ईष्ट की कृपा प्राप्त हो जाती है
जिसका स्वभाव सरल नहीं हो
भले वह संन्यास धारण कर ले 
संत नहीं हो सकता है
हर वह व्यक्ति संत है जिसका स्वभाव सरल है
चाहे उसने सांसारिक जीवन का 
त्याग नहीं किया है
प्रश्न यह उठता है 
सरल स्वभाव की कसौटी क्या है
सरल स्वभाव को किस प्रकार से परिभाषित
किया जा सकता है
जिस व्यक्ति के पास छुपाने लायक कुछ नहीं हो
जिसके भीतर की निश्छलता बाहर से
साफ़ साफ़ पढ़ी जा सके
 वह सरल है
उसका स्वभाव निर्मल जल की तरल है
सरल स्वभाव के व्यक्तियो को मुर्ख समझना
सबसे बढ़ी मूर्खता होगी
ऐसा नहीं है कि 
सरल व्यक्ति दूसरे के मंतव्यों को न पढ़ सके 
सरलता के बल पर 
सरल व्यक्ति सूक्ष्म अनुभूतियों का स्वामी होता है इसलिए उसकी संवेदनाये प्रखर होती है 
वह सीघ्र ही दुष्ट व्यक्ति और उसके मंतव्यों को 
 पहचान लेता है
 जीवन में सरलता का सुख जिसने पाया है 
उसे वैराग्य धारण करने की
 आवश्यकता भी नहीं रहती
 वह तो सहज वैरागी 
भगवद सत्ता का सहज अनुरागी होता है 
सरलता महानता की पहली कसौटी है
 जो भीतर से पावन है वह सरल है 
जो भीतर से प्रसन्न है वह सरल है 
इसलिए सरलता मार्ग ही सर्वोत्तम है 
सरल व्यक्ति के सारे कार्य सरलता से
 निष्पादित हो जाते है 
जीवन के जटिल से जटिल प्रश्नो के समाधान 
उसे सरलता से प्राप्त हो जाते है

No comments:

Post a Comment