Total Pageviews

Tuesday, July 3, 2018

बावडिया हमारी सभ्यता

भारतीय संस्कृति में बावड़ियों का अत्यधिक महत्व है बावडिया हमारी सभ्यता की प्रतीक होकर धार्मिक और सामाजिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है वास्तु शिल्प की उत्कृष्टता बावड़ियों के निर्माण में दृष्टिगत होती है बावडिया कितनी भी गहरी हो पथिक में उसमे सरलता सीढियो से उतर कर अपनी प्यास बुझा सकता है बावड़ियों जगह जगह बैठने और विश्राम करने के लिए झरोखे होते है जिसमे गर्मी के दिनों में पथिक विश्राम कर अपनी थकान मिटा लिया करते है प्राचीन काल मे राजाओ की प्रशस्ति और कीर्ति इस आधार पर होती थी कि उसके कितनी बावडिया धर्म शालाये बनवाई  नगर सेठ भी पूण्य प्राप्ति हेतु बावडिया निर्मित करवाते थे ।बावड़ियों से जुड़ी हमारे ग्राम्य अंचलो में कई प्रकार की दंत कथाये प्रचलित रही है देवताओ एवम उपदेवताओं की उपस्थिति बावड़ियों के भीतर होना बताई गई है वर्तमान में बावड़ियों का अस्तित्व खतरे दिखाई देता है
जहां निरंतर भू जल स्तर कम होता जा रहा है वहा बावड़ियों भू जल स्तर को ऊंचा उठाने में उपयोगी सहायक हो सकती है बावड़ियों में वर्षा जल के पुनर्भरण से उनका समाज के लिए उपयोग हो सकता है

No comments:

Post a Comment