Total Pageviews

93893

Thursday, November 19, 2020

यादे है बुनियाद

सपनो में है याद मिली, यादे है बुनियाद
यादे हमको मोड़ मिली ,यादो से की बात

यादो में इकरार मिला, यादो में इनकार
यादो में से ताक रहा, अनुभवी का संसार

इक अम्मा की याद रही , इक दादा की याद
यादो में है डाँट मिली , यादो में दी दाद

यादो में धूप छाँव मिली, यादो के झुरमुट
यादो की बारात चली, होकर के सूट बूट



No comments:

Post a Comment