Total Pageviews

Wednesday, April 9, 2014

चुनाव के आयाम

लोगो का कहना है कि चुनाव महंगाई बढ़ाते है 
परन्तु सच यह है कि चुनाव रोजगार उपलब्ध कराते है 
चुनावी पोस्टर हेतु उपयोगी सामग्री के निर्माण से लगाकर
 प्रकाशन में कितने लोग लाभान्वित  हो जाते है 
यदि गणना कि जाए आश्चर्यजनक आंकड़े सामने आ जायेगे
 चुनाव प्रचार से बंद होने कि स्थिति में पड़ी हवाई 
जहाज कि कम्पनियो को संजीवनी प्राप्त हो जाती है 
नेताओ के तूफानी दौरे जो हो रहे है 
चुनाव किसी भी दृष्टि से अनुपयोगी नहीं है
 चाहे कोई सी भी पार्टी हारे या जीते
 वास्तव में जीत तो उन कार्यकर्ताओ,नेताओ  कि होती है 
जो आलस्य वश अधिक मोटे हो चुके है 
या मोटापा के कारण बीमार हो गए हो 
चुनाव कि घोषणा होते ही 
वे बिना दवाई के ही स्वस्थ हो जाते है
 और जन सम्पर्क हेतु आयोजित कि जाने वाली 
रैलियो में अदम्य साहस का परिचय देते हुए 
मीलो पद यात्राये कब पूरी कर लेते है
 और कब उनका आशातीत वजन कम हो जाता है
 पता ही नहीं चलता
 चुनाव उन समाचार चैनलो के लिए सामग्री लेकर आता है
 जो नयी -नयी और सन -सनी खेज सामग्री के लिए तरसते रहते है ऐसे अभिनेता -अभिनेत्रियों के लिए एक अवसर है
 चुनाव जिनका कैरियर समाप्त हो चुका हो
 या समाप्त होने कि अवस्था में हो
 ऐसा लगता है उनकी फिल्मोद्योग से
 सम्मान पूर्ण विदाई का उत्तम  माध्यम है 
इसलिए जो लोग यह कहते है
 चुनाव निरर्थक वे गलत है चुनाव के कई आयाम है
चुनाव का एक अलग अर्थ शास्त्र है 
ढीले और राजनैतिक हस्त क्षेप से मुक्त होने कि 
एक आवश्यक  प्रशासनिक शल्य क्रिया है  

No comments:

Post a Comment