Total Pageviews

93892

Monday, March 11, 2019

गहना तो बहना है

भावो की मृदुलता उसने यहाँ पाई है

गहना तो बहना है बहना का भाई है

रिश्ता एक प्यारा है आँखों तारा है

राखी पे बहना की चिठ्ठी एक आई है

रौनक है वह घर की खुशियो सी आई है

दुःख दर्द गहरे है फिर भी मुस्काई है

सब कुछ ही सहना है दुखियारी बहना है

राखी पर बहना की आँखे छलक आई है

No comments:

Post a Comment